नैनीताल: नैनीताल के सबसे पुराने अस्पताल रैमजे हॉस्पिटल को बंदकर उसमें सीएमओ ऑफिस खोलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही रैमजे हॉस्पिटल में पूर्व की भांति अस्पताल संचालित करने और अस्पताल के उच्चीकरण करने की मांग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि रैमजे अस्पताल ब्रिटिश कालीन अस्पताल है. ब्रिटिश काल से लेकर अब तक इस अस्पताल में कुमाऊं भर के लोग अपना उपचार कराने आते थे. लेकिन सीएमओ की मनमानी के चलते अस्पताल को बंद कर सीएमओ ऑफिस खोलने का फैसला किया गया है, जिसका अब वह विरोध कर रहे हैं. लिहाजा, पूर्व की भांति अस्पताल को संचालित किया जाए.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: MBPG कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग
कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर कमिश्नर के द्वारा उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो 1 हफ्ते के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कमिश्नर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.