हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीजेपी पांचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों का एलान करने के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है, लेकिन कांग्रेस इसमें काफी पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस अबतक प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है. इन सब के बीच नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर हलचल बढ़ती जा रही है.
पढ़ें-प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने से नहीं पड़ेगा पार्टी के कामकाज पर कोई फर्क: CM त्रिवेंद्र
इस सीट से बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाया है. अटकलें हैं कि भट्ट के मुकाबले कांग्रेस हरीश रावत को मैदान में उतार सकती है. यदि इस सीट पर अजय भट्ट और हरीश रावत का मुकाबला होता है तो टक्कर कांटे की हो सकती है. हालांकि, दोनों दलों में अभी से गुटबाजी दिखनी शुरू हो गई है. अजय भट्ट को मिले टिकट को लेकर पार्टी में नाराजगी दिखने लगी है.
पढ़ें-पिछले 7 सालों में तीरथ सिंह रावत की आय बढ़ी 80 लाख, पौड़ी सेभरानामांकन
ऐसा ही कुछ हाल कांग्रेस में भी नजर आ रहा है. पार्टी में अंदरुनी गुटबाजी के चलते कांग्रेस हाई कमान भी असमंजस में है. यही कारण है कि पांचों में किसी भी सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अपने एक बयान में कहा है कि हरीश रावत को डर है कि वो हरिद्वार से चुनाव हार जाएंगे इसलिए वो नैनीताल से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.
वहीं, बीजेपी का दावा है कि उन्होंने नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर मजबूत प्रत्याशी उतारा है. कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की मानें तो अजय भट्ट मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी के सपनों को साकार करते हुए नैनीताल लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे.
नैनीताल सीट पर पैनी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार बीसी भट्ट का कहना है कि यदि अजय भट्ट के सामने हरीश रावत चुनाव लड़ते हैं तो दोनों को सीट निकालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. इसके साथ ही भट्ट और रावत को अपने कार्यकर्ताओं से भी जूझना पड़ेगा, क्योंकि दोनों पार्टियों में बगावत शुरू हो गई है. ऐसे में यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन सकती है.
बहरहाल, कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन नैनीताल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें लगी हुई है. अगर हरीश रावत चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा. क्योंकि एक तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सामने होंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे हरीश रावत होंगे.