हल्द्वानी: जहां एक ओर 2002 की विदाई और अगले साल के आगमन के लिए थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को अलग अलग तरीके से मनाया जा रहा है, वहीं न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर हल्द्वानी जेल में भी बंदी कैदियों के नए साल के जश्न मनाने का सुंदर तस्वीरें सामने आई हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य की सराहनीय पहल पर जेल में बंद कैदियों ने थर्टी फर्स्ट के जश्न में जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जेल में बंद कैदियों ने अपनी उभरती हुई प्रतिभा का नजारा दिखाया. वहीं, जेल में बंद नाइजीरियन कैदी की सिंगिग स्किल्स और डांस देखकर सब उनके दीवाने हो गए. जेल में तनाव में रह रहे कैदियों तथा अलग-अलग रूप में बंद कैदियों को नए साल में मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई कैदियों ने अलग-अलग गाने गाए. कई कैदियों ने डांस किया और कव्वाली गाई.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य के मुताबिक, इस तरह के कार्यक्रम लोगों को सकारात्मकता की ओर ले जाते हैं. इससे जेल में बंद कैदी आगे जाकर दुराग्रह की तरह न जाते हुए अच्छे कामों की ओर बढ़ते हैं. सकारात्मक भाव दिये जाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.