हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल और कॉलेज भी बंद किए गए हैं. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों को कॉलेज प्रशासन ऑनलाइन पढ़ाई करा रहा है. लेक्चर को लाइव प्रसारित किया जा रहा है, जिससे मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन में स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्रों को कोई नुकसान न हो, उसको देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र कॉलेज बंद होने के कारण घर पर हैं. पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लेक्चर दिए जा रहे हैं.
पढ़ें: बाबा केदार के 'योद्धा': बर्फ में 'पसीना' बहाकर 40 फीट ऊंचे हिमखंडों के बीच बनाया रास्ता
प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे विभिन्न बैच के 550 विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं. मेडिकल कॉलेज के थिएटर में जाकर मेडिसिन सर्जरी, कम्युनिटी मेडिसिन आदि विभागों के डॉक्टर एक निश्चित समय में बैच को ऑनलाइन लेक्चर दे रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पांच अलग-अलग बैच संचालित किए जा रहे हैं.