कालाढूंगी: पहाड़ी इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में हुई भारी बरसात के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते खून जमा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना दूभर कर दिया. लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों को करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कालाढूंगी क्षेत्र में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत ने शहर के हर चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है.
जनपद के नैनीताल में हुई बर्फबारी के असर कालाढूंगी के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है और यहां शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत कालाढूंगी में प्रत्येक चौराहों, वार्डों और बस अड्डों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे बेसहारा और राहगीरों को ठंड से राहत मिल रही है. वहीं, नगर पंचायत के द्वारा बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरो का भी इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़े: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी सौरभ गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा, 24 दिसंबर को होगी सुनवाई
स्थानीय निवासी दीपक ने कहा है कि शहर भर मैं ठंड से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में नगर पंचायत की ओर की गई अलाव व्यवस्था लोगों के लिए काफी हद तक कारगर साबित हो रही है.