नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में बीती रात से रिमझिम बारिश हो रही है. जिसका नैनीताल पहुंचे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. साथ ही नैनीताल पहुंचे पर्यटक एक बार फिर से बर्फबारी काफी इंतजार कर रहे हैं. अचानक बदले मौसम के बाद नैनीताल का मौसम खुशनुमा हो गया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बाद आज सरोवर नगरी नैनीताल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह से ही तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. अचानक बड़ी ठंड से स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटक ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
![nainital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5579259_nanital2.png)
ये भी पढ़े: देवभूमि में बर्फबारी से हुआ नए साल का आगाज, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर
वहीं दूसरी ओर पर्यटक और स्थानीय लोग गर्म चाय और आग का सहारा लेने को मजबूर हैं. पर्यटकों का कहना है मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा नैनीताल का मौसम फिर भी बेहतर है. वह इस ठंड का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं. पर्यटकों की आमद से एक बार फिर से ब्यवसाईयों का धंधा गुलजार होने लगा हैं. पर्यटक ठंड के बावजूद नैनी झील में जमकर नौकायन का लुफ्त उठा रहे हैं.
नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को एक बार फिर नए साल में बर्फबारी की उम्मीद है. क्योंकि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश भर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. जिससे नैनीताल पहुंचे पर्यटक एक बार फिर बर्फबारी की उम्मीद कर रहे है ताकि साल की पहली बर्फबारी का लुफ्त उठा सकें. सरोवर नगरी नैनीताल में ठंड के बावजूद पर्यटकों की आमद से गर्म कपड़ों के व्यवसाई काफी खुश नजर आ रहे हैं.