कालाढूंगी: पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने कोतवाली थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. जिसमें क्षेत्राधिकारी ने सरकारी संपत्ति, अभिलेखों, कारतूसों, वाहन और हथियारों के रख-रखाव का सघन निरीक्षण किया. क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों से बेहतर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए.
बता दें कि मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने कालाढूंगी थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला. सीओ पंकज ने सरकारी सम्पत्ति, अभिलेखों और कारतूसों के रख-रखाव का सघन निरीक्षण के साथ परिसर का भ्रमण भी किया. थाने के अर्द्धवार्षिक कार्य प्रणाली का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्राधिकारी को पुलिस के सशस्त्र जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर सीओ ने थाना परिसर भ्रमण के अंतर्गत कार्यालय आवास, बैरक और रसोई घर का भी निरीक्षण किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक कार्य प्रणाली में सुधार लाने की बात कही.
ये भी पढ़े: एयर इंडिया की फ्लाइट में चूहों की 'घुसपैठ', बनारस से देहरादून आने वाली फ्लाइट रद्द
वहीं, क्षेत्राधिकारी पंकज ने पुलिस को नागरिकों से बेहतर संवाद स्थापित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस को पीड़ितों को न्याय दिलाने और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.