हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, बीजेपी सांसद अजय भट्ट और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संकट में सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें. जिस तेजी के साथ प्रवासी उत्तराखंड आ रहे हैं उतनी ही तेजी से कोरोना पहाड़ों में पैर पसारता जा रहा है. राज्य में रह रहे लोगों को कोरोना नहीं के बराबर है, जिसकी सरकार को उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने उम्मीदों के अनुरूप सभी पॉजिटिव मरीजों के इलाज और आने वाले प्रवासियों की उचित व्यवस्था कर रखी है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र के हल्द्वानी दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी हिरासत में
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 600 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जो लोग बाहर से आ रहे हैं या जिन जगहों पर कोरोना के मामले मिल रहे है, वहां साथ के साथ मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. जिन किसी में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के टेस्ट के लिए केंद्र सरकार से लैब बढ़ाने की डिमांड की गई है. जल्द ही राज्य में लैब बढ़ाई जाएगी, जिससे कोरोना के टेस्ट में तेजी आ सके.