ETV Bharat / state

एक तरफ दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले और सीएम बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार - नैनीताल में सीएम तीरथ

नैनीताल पहुंच सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अब न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Nainital
नैनीताल
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:11 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:36 PM IST

नैनीतालः प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज नैनीताल के दौरे पर हैं. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण है. इस संक्रमण काल में सरकार जनता के साथ है. जनता का दुख दर्द दूर करना सरकार का काम है. पूरे देश समेत उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखकर सरकार के द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि जनता को इस महामारी से बचाया जा सकें.

न्याय पंचायत स्तर पर किया जाएगा वैक्सीनेशनः सीएम तीरथ

न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा अब न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि लोगों की जान बचाई जा सकें.

पढ़ें-ऋषिकेश में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की फजीहत, महिला ने कहा 'धरती के बोझ'

सरकार संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च करें. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें. सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी तैयारियां सरकार द्वारा कर ली गई है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

सीएम ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश की जनता सरकार की मदद करें. लोग अपने घरों पर ही रहें और कोविड-19 के नियमों का पालन करें. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ नैनीताल सांसद अजय भट्ट, विधायक संजीव आर्य और नैनीताल के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल आदि मौजूद रहे.

सोमवार को आए 5541 नए केस, 168 मरीजों ने तोड़ा दम

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 5541 नए मामले सामने आए हैं. जबकि सोमवार को 168 मरीजों ने दम तोड़ा. प्रदेश में 5541 नए मरीजों के साथ 74480 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी 70.41% पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से अब तक 3896 लोग दम तोड़ चुके हैं.

रविवार को 5890 नए मामले सामने आए, 180 मरीजों ने तोड़ा दम
रविवार को 5,890 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को कोरोना संक्रमित 180 मरीजों ने दम तोड़ा है. उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है

नैनीतालः प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज नैनीताल के दौरे पर हैं. इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण है. इस संक्रमण काल में सरकार जनता के साथ है. जनता का दुख दर्द दूर करना सरकार का काम है. पूरे देश समेत उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखकर सरकार के द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि जनता को इस महामारी से बचाया जा सकें.

न्याय पंचायत स्तर पर किया जाएगा वैक्सीनेशनः सीएम तीरथ

न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा अब न्याय पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि लोगों की जान बचाई जा सकें.

पढ़ें-ऋषिकेश में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की फजीहत, महिला ने कहा 'धरती के बोझ'

सरकार संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च करें. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें. सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी तैयारियां सरकार द्वारा कर ली गई है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

सीएम ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश की जनता सरकार की मदद करें. लोग अपने घरों पर ही रहें और कोविड-19 के नियमों का पालन करें. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ नैनीताल सांसद अजय भट्ट, विधायक संजीव आर्य और नैनीताल के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल आदि मौजूद रहे.

सोमवार को आए 5541 नए केस, 168 मरीजों ने तोड़ा दम

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 5541 नए मामले सामने आए हैं. जबकि सोमवार को 168 मरीजों ने दम तोड़ा. प्रदेश में 5541 नए मरीजों के साथ 74480 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी 70.41% पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से अब तक 3896 लोग दम तोड़ चुके हैं.

रविवार को 5890 नए मामले सामने आए, 180 मरीजों ने तोड़ा दम
रविवार को 5,890 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को कोरोना संक्रमित 180 मरीजों ने दम तोड़ा है. उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है

Last Updated : May 11, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.