नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने जा रही है. नैनीताल के मेट्रोपोल और केला खान में बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी. नैनीताल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहर वासियों को यह सौगत दी है. जल्द ही यहां पर पार्किंग का कार्य शुरू किया जाएगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीएम कार्यालय में म्यूरल का अनावरण किया, साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सुदृढ़ीकरण हेतु निर्मित हिलास आउटलेट, दिव्यांग जनों के लिए जनसेवार्थ लिफ्ट चेयर का शुभारंभ भी किया. उन्होंने नैनीताल में 11 योजनाओं का लोकार्पण कर 27 योजनाओं का करीब 87 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी को भायी तीर्थनगरी, कहा- दिव्यता से भरा है ये शहर
मुख्यमंत्री ने जनता द्वारा की जाने वाली शिकायतों के समाधान हेतु संतुष्टि पोर्टल, आशा कार्यकर्ताओं के लिए तृप्ति पोर्टल, स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के लिए सूद पोर्टल का भी शिलान्यास किया.
वहीं, नैनीताल की नैनी झील और झील के किनारे बने मुख्य नालों की निगरानी करने के लिए झील के किनारे लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, झील की सफाई और नौकायन के दौरान लोगों की सुरक्षा में लाई गई 2 बोट को भी लॉन्च किया. साथ ही बेतालघाट और ओखल कांडा में संचालित टेलीमेडिसिन सेवाओं का भी शुभारंभ किया. जिससे नैनीताल जिले के दूरस्थ गांवों के लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.