नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 अगस्त को नैनीताल के दौरे (CM Dhami Nainital visit ) पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शहर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान सीएम धामी विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. सीएम धामी के नैनीताल दौरे से पहले आज मुख्यमंत्री जिलाधिकारी ने पंत पार्क क्षेत्र (District Magistrate inspected Pant Park area) का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने तैयारियों का भी जायजा लिया.
नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल (Nainital District Magistrate Dhiraj Gabaryal) ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 अगस्त की शाम 3 बजे कार्यक्रम के अनुसार नैनीताल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा शहर में हुए विकास कार्यों समेत नैनीताल के बाजारों का किया जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों समेत उत्तराखंडी शैली में बाजारों पर किए जा रहे विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे.
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल (Nainital District Magistrate Dhiraj Gabaryal) ने बताया संभावना है की मुख्यमंत्री 28 अग्सत की सुबह मुख्यमंत्री दसवीं रन टू लिव मॉनसून मैराथन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. देश ही दुनिया के कई धावक इस दौड़ में शिरकत करेंगे. नैनीताल में होने वाली राष्ट्रीय मॉनसून माउंटेन मैराथन कुल 21 किलोमीटर की होगी. जो इस मैराथन का विजेता बनेगा, उसे 50 हजार रुपये का नगद इनाम भी दिया जाएगा.