हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान हो चुका है. मतदान के बाद कांग्रेस को डर सता रहा है कि बीजेपी पोस्टल बैलेट में कुछ गड़बड़ी कर सकती है, इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शेयर किया था. हालांकि, ये वीडियो कहा का है कि इसकी उन्होंने पुष्टि नहीं की थी. वहीं, बुधवार को हल्द्वानी में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपना फेस बचाने के लिए इस तरह के वीडियो शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस को अपनी हार के बारे में पता लग गया है. इसीलिए वे पोस्टल बैलट पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को एक वायरल वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए हरीश रावत ने लिखा था कि 'एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं. इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है. उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?' कांग्रेस ने इस मामले में बुधवार को चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. कांग्रेस इस वीडियो को पिथौरागढ़ जिले डीडीहाट सेंटर का बता रही है'.
पढ़ें- आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो
वहीं, हल्द्वानी में इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया. इस पर सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत ने अपना फेस बचाने के लिए इस तरह का फेक वीडियो बनाया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि हार उनके सामने हैं और कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. जिसके चलते वह लोग बैलट पेपर पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.
-
एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?@UttarakhandCEO pic.twitter.com/yAd4UVPpLh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?@UttarakhandCEO pic.twitter.com/yAd4UVPpLh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 22, 2022एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?@UttarakhandCEO pic.twitter.com/yAd4UVPpLh
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 22, 2022
सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस हताश हो चुकी है और अपने बचाव में इस तरह के वीडियो जारी कर रह रही है. सीएम धामी की मानें तो इस तरह से बैलेट पेपर में कही भी धांधली नहीं हुई है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्ट्रांग रूम पहरेदारी करने पर सीएम धामी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम से किसी तरह की कोई छेड़खानी नहीं हो सकती है, कांग्रेस इस तरह के कामों से अपना मखौल उड़ा रही है.
पढ़ें- पोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो पर बोले मदन कौशिक, हरीश रावत कर रहे सैनिकों का अपमान