ETV Bharat / state

वेब सीरीज काफल की शूटिंग में पहुंचे सीएम धामी, कहा- जल्द लाई जाएगी उत्तराखंड की फिल्म नीति - Kafaal Web Series

Web Series Kaphal Shooting in Nainital नैनीताल की खूबसूरत वादियों में वेब सीरीज काफल की शूटिंग चल रही है. यह वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार के बैनर तले बन रही है. जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति, रहन सहन के साथ ही पहाड़ की जीवनशैली की झलक देखने को मिलेगी. आज खुद सीएम धामी वेब सीरीज काफल के सेट पर पहुंचे और मुहूर्त शॉट दिया. हालांकि, वेब सीरीज की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

Web Series Kaphal Shooting in Nainital
वेब सीरीज काफल की शूटिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 7:45 PM IST

वेब सीरीज काफल की शूटिंग में पहुंचे सीएम धामी

नैनीतालः सरोवर नगरी में वेब सीरीज काफल की शूटिंग चल रही है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफल की टीम से मुलाकात की. साथ ही मुहूर्त शॉट भी दिया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में फिल्मों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है. सरकार ने कुमाऊंनी, गढ़वाली और जौनसारी फिल्मों व वेब सीरीज आदि के लिए सब्सिडी स्वीकृत कर दी है. इससे स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अनेक क्षेत्रों में रोजगार का भी सृजन होगा.

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बलरामपुर होटल में चल रही वेब सीरीज काफल के मुहूर्त शॉट का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर काम कर रही है. उत्तराखंड को फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि के निर्माण के लिए देश में हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

Web Series Kaphal Shooting in Nainital
वेब सीरीज काफल की शूटिंग में सीएम धामी

उत्तराखंड को फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में अनुकूल राज्य बनाने और फिल्म उद्योग के माध्यम से अधिकाधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में है. नैनीताल में हिमश्री प्रोडक्शन और डिज्नी हॉटस्टार के तत्वाधान में बन रही इस वेब सीरीज काफल की टीम को सीएम धामी ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि काफल के पौष्टिक गुणों को समेटते हुए वास्तविकता को वेब सीरीज में दर्शाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक, हेमंत-इश्तियाक और मुक्ति की तिकड़ी मचाएगी धमाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है, जो उस क्षेत्र विशेष की समस्त गतिविधियों को फिल्म के जरिए आम जन के सामने रखता है. उत्तराखंड अपनी नासर्गिक सुंदरता, हिमालय पर्वत, नदियों से आच्छादित है, उसी तरह यह वेब सीरीज अपने नाम के समान पहाड़ की भौगोलिक, सामाजिक, आधुनिक और सांस्कृतिक समरसता को समेटे हुए हैं.

  • Hotstar के लिए बन रही वेब सीरीज "काफल" की शूटिंग नैनीताल और रानीखेत में शुरू हो चुकी है जो दिसंबर तक चलेगी! इसकी निर्मात्री आरुषि निशंक है! आरुषि को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ! pic.twitter.com/UcGb1KEWHL

    — Hemant Pandey (@HemantPandeyJi_) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने फिल्म निर्माताओं से उत्तराखंड की हसीन वादियों में आकर प्राकृतिक वातावरण का भरपूर लाभ उठाने के साथ ही फिल्म बनाने की अपील की. सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में सरकार को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला है. सरकार की ओर से ऑनलाइन अनुमति की व्यवस्था की गई है. उत्तराखंड शूटिंग के लिए एक प्रमुख स्थान बन चुका है. आने वाले सालों में और ज्यादा फिल्मों का निर्माण उत्तराखंड में होगा. जिससे होटल व्यवसायी, टैक्सी कारोबारी और गाइडों को फायदा होगा. साथ ही उत्तराखंड की आर्थिक की भी मजबूत होगी.

ग्रामीण और शहरी परिवेश पर आधारित है हास्य फिल्म 'काफल' की कहानीः रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित काफल वेब सीरीज उत्तराखंड के विभिन्न किरदारों को लेकर बनाई जा रही है. काफल का प्रयास उत्तराखंड से उत्तराखंडवासियों को जोड़ना है. वेब सीरिज में 150 स्थानीय कलाकार जुड़े हैं. साथ ही पहाड़ के संगीत, खूबसूरती को शो के जरिए विश्व को दिखाया जाएगा. काफल में मिर्जापुर वेब सीरीज फेम दिव्येंदु शर्मा, मुक्ति मोहन, विनय पाठक, कुशा कपिला समेत शानदार कलाकार शामिल हैं. इस समूह में एक्टर हेमंत पांडे और इश्तियाक खान जैसे कलाकार भी शामिल हैं. जबकि, प्रोड्यूसर आरुषि निशंक हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिल्म सिटी से पहले फिल्म ट्रेनिंग स्कूल की जरूरत: हेमंत पांडे

वेब सीरीज काफल की शूटिंग में पहुंचे सीएम धामी

नैनीतालः सरोवर नगरी में वेब सीरीज काफल की शूटिंग चल रही है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफल की टीम से मुलाकात की. साथ ही मुहूर्त शॉट भी दिया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में फिल्मों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है. सरकार ने कुमाऊंनी, गढ़वाली और जौनसारी फिल्मों व वेब सीरीज आदि के लिए सब्सिडी स्वीकृत कर दी है. इससे स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अनेक क्षेत्रों में रोजगार का भी सृजन होगा.

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बलरामपुर होटल में चल रही वेब सीरीज काफल के मुहूर्त शॉट का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर काम कर रही है. उत्तराखंड को फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि के निर्माण के लिए देश में हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

Web Series Kaphal Shooting in Nainital
वेब सीरीज काफल की शूटिंग में सीएम धामी

उत्तराखंड को फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में अनुकूल राज्य बनाने और फिल्म उद्योग के माध्यम से अधिकाधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में है. नैनीताल में हिमश्री प्रोडक्शन और डिज्नी हॉटस्टार के तत्वाधान में बन रही इस वेब सीरीज काफल की टीम को सीएम धामी ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि काफल के पौष्टिक गुणों को समेटते हुए वास्तविकता को वेब सीरीज में दर्शाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक, हेमंत-इश्तियाक और मुक्ति की तिकड़ी मचाएगी धमाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है, जो उस क्षेत्र विशेष की समस्त गतिविधियों को फिल्म के जरिए आम जन के सामने रखता है. उत्तराखंड अपनी नासर्गिक सुंदरता, हिमालय पर्वत, नदियों से आच्छादित है, उसी तरह यह वेब सीरीज अपने नाम के समान पहाड़ की भौगोलिक, सामाजिक, आधुनिक और सांस्कृतिक समरसता को समेटे हुए हैं.

  • Hotstar के लिए बन रही वेब सीरीज "काफल" की शूटिंग नैनीताल और रानीखेत में शुरू हो चुकी है जो दिसंबर तक चलेगी! इसकी निर्मात्री आरुषि निशंक है! आरुषि को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ! pic.twitter.com/UcGb1KEWHL

    — Hemant Pandey (@HemantPandeyJi_) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने फिल्म निर्माताओं से उत्तराखंड की हसीन वादियों में आकर प्राकृतिक वातावरण का भरपूर लाभ उठाने के साथ ही फिल्म बनाने की अपील की. सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में सरकार को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला है. सरकार की ओर से ऑनलाइन अनुमति की व्यवस्था की गई है. उत्तराखंड शूटिंग के लिए एक प्रमुख स्थान बन चुका है. आने वाले सालों में और ज्यादा फिल्मों का निर्माण उत्तराखंड में होगा. जिससे होटल व्यवसायी, टैक्सी कारोबारी और गाइडों को फायदा होगा. साथ ही उत्तराखंड की आर्थिक की भी मजबूत होगी.

ग्रामीण और शहरी परिवेश पर आधारित है हास्य फिल्म 'काफल' की कहानीः रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित काफल वेब सीरीज उत्तराखंड के विभिन्न किरदारों को लेकर बनाई जा रही है. काफल का प्रयास उत्तराखंड से उत्तराखंडवासियों को जोड़ना है. वेब सीरिज में 150 स्थानीय कलाकार जुड़े हैं. साथ ही पहाड़ के संगीत, खूबसूरती को शो के जरिए विश्व को दिखाया जाएगा. काफल में मिर्जापुर वेब सीरीज फेम दिव्येंदु शर्मा, मुक्ति मोहन, विनय पाठक, कुशा कपिला समेत शानदार कलाकार शामिल हैं. इस समूह में एक्टर हेमंत पांडे और इश्तियाक खान जैसे कलाकार भी शामिल हैं. जबकि, प्रोड्यूसर आरुषि निशंक हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिल्म सिटी से पहले फिल्म ट्रेनिंग स्कूल की जरूरत: हेमंत पांडे

Last Updated : Oct 23, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.