ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में CM धामी ने किया 'बजट संवाद', जनता से मांगे सुझाव

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:23 PM IST

नैनीताल में सीएम धामी ने 'बजट संवाद' किया. इस दौरान उन्होंने बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे. मुख्यमंत्री ने कहा बजट संवाद के जरिए यह कोशिश की जा रही है कि आने वाला बजट हर आमजन का बजट हो.

CM Puskar singh Dhami
नैनीताल में सीएम धामी ने किया 'बजट संवाद'

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने यहां के व्यवसायियों, किसानों और उद्योगोपतियों के साथ 'बजट संवाद' किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार की कोशिश है कि व्यापारी, कृषक, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि से लेकर हर वर्ग की समस्या एवं सुझाव को बजट में शामिल किये जायें. जिससे एक ऐसा बजट तैयार हो जो राज्य के लोगों की हर जरूरत को पूरा करें. साथ ही विकास को भी आगे बढ़ाने में मददगार हो.

मुख्यमंत्री ने कहा बजट संवाद के जरिए यह कोशिश की जा रही है कि आने वाला बजट हर आमजन का बजट हो. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस साल चार धाम यात्रा बहुत जोर-शोर से चल रही है. राज्य सरकार ने यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की हैं. इसका असर राज्य के आर्थिक विकास के रूप में भी देखने को मिलेगा.

नैनीताल में सीएम धामी ने किया 'बजट संवाद'

पढ़ें- खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज उन्हें बजट तैयार करने के लिए बेहद अहम सुझाव प्राप्त हुए हैं. इन सुझावों को नोट कर लिया गया है. राज्य के आगामी बजट में संभव हो हर वर्ग के सुझाव को शामिल करते हुए एक बेहतर बजट प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान नैनीताल के पर्यटन व्यवसायियों ने यहां पेश आने वाली दिक्कतों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के सामने रखा. पर्यटन व्यवसाईयों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुख्य रूप से नैनीताल में पार्किंग, विकास, पर्यटन योजनाओं की धीमी गति, सड़कों की स्थिति, उद्योग आदि को लेकर कार्य तेजी से किए जाए. साथ ही रामगढ़ क्षेत्र से आए किसानों ने फल एवं कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आ रही परेशानियों के अलावा किसान फसल बीमा योजना में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी.

पढ़ें- ऋषिकेश में शनिवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, यात्रा के चलते लिया गया निर्णय

करीब 4 घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के सुझाव सुने और उन्हें नोट कर बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शिष्टाचार मुलाकात की.

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने यहां के व्यवसायियों, किसानों और उद्योगोपतियों के साथ 'बजट संवाद' किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार की कोशिश है कि व्यापारी, कृषक, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि से लेकर हर वर्ग की समस्या एवं सुझाव को बजट में शामिल किये जायें. जिससे एक ऐसा बजट तैयार हो जो राज्य के लोगों की हर जरूरत को पूरा करें. साथ ही विकास को भी आगे बढ़ाने में मददगार हो.

मुख्यमंत्री ने कहा बजट संवाद के जरिए यह कोशिश की जा रही है कि आने वाला बजट हर आमजन का बजट हो. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस साल चार धाम यात्रा बहुत जोर-शोर से चल रही है. राज्य सरकार ने यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की हैं. इसका असर राज्य के आर्थिक विकास के रूप में भी देखने को मिलेगा.

नैनीताल में सीएम धामी ने किया 'बजट संवाद'

पढ़ें- खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज उन्हें बजट तैयार करने के लिए बेहद अहम सुझाव प्राप्त हुए हैं. इन सुझावों को नोट कर लिया गया है. राज्य के आगामी बजट में संभव हो हर वर्ग के सुझाव को शामिल करते हुए एक बेहतर बजट प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान नैनीताल के पर्यटन व्यवसायियों ने यहां पेश आने वाली दिक्कतों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के सामने रखा. पर्यटन व्यवसाईयों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुख्य रूप से नैनीताल में पार्किंग, विकास, पर्यटन योजनाओं की धीमी गति, सड़कों की स्थिति, उद्योग आदि को लेकर कार्य तेजी से किए जाए. साथ ही रामगढ़ क्षेत्र से आए किसानों ने फल एवं कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आ रही परेशानियों के अलावा किसान फसल बीमा योजना में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी.

पढ़ें- ऋषिकेश में शनिवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, यात्रा के चलते लिया गया निर्णय

करीब 4 घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के सुझाव सुने और उन्हें नोट कर बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शिष्टाचार मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.