रामनगर: आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामनगर के धनगढ़ी में कॉर्बेट परिचय केंद्र और नेचर पेंटिंग का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम ने पार्क की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से ही उत्तराखंड पूरे विश्व में जाना जाता है.
कॉर्बेट परिचय केंद्र का उद्घाटन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रामनगर पहुंचे. सीएम ने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से उत्तराखंड व भारत की पहचान पूरे विश्व में है. यहां जैसी आलौकिक सुंदरता कहीं नहीं है. जिसके कारण यहां की जैव विविधता को देखने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. जिससे प्रदेश व देश को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है. उन्होंने पार्क में और अधिक सुविधाओं में इजाफा किए जाने की बात कही.
पढ़ें- पूर्व CM निशंक ने जमा कराया सुविधाओं का बकाया पैसा, हाई कोर्ट ने दिए थे निर्देश
बता दें कि कॉर्बेट पार्क के प्रवेश द्वार धनगढ़ी में आधुनिक साज-सज्जा के साथ इंटरप्रिटेशन सेंटर (कॉर्बेट परिचय केंद्र) बनाया गया है. इसे तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. यहां के लिए ₹50 की एंट्री फीस रखी गई है. जिसमें पर्यटक एक से आधे घंटे घूमकर आनंद ले सकेंगे.
पढ़ें- निजी स्कूल की मनमानी की खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमारे पर्यटक व्यवसाय से जुड़े लोगों कारोबारियों के रिसॉर्ट, होटल पैक हो चुके हैं. लगभग 80% होटल्स, रिजॉर्ट्स फुल हो चुके हैंं. चाहे वो कॉर्बेट के आसपास के हो या मसूरी, नैनीताल जहां भी कुछ व्यवधान आ रहे थे उन्हें दूर कर लिया गया है.
पढ़ें- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को लेकर राज्य सरकार ने पहली बार बड़ा कदम उठाया. इसके तहत डिस्ट्रिक्ट के बजट से 40% को रोजगार के लिए देने का निर्णय लिया गया है. इसी तरीके से एमएसएमई के अंतर्गत भी हमने 3000 एमएसएमई डेवलप करने की स्वीकृति प्रदान की है. जिनमें 10% से लेकर 25% की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10000 यूनिट 25 किलोवॉट की हमने राज्य में स्वीकृत की है. जिसमें बैंक गारंटी राज्य सरकार की होगी. जो विद्युत उत्पादन करेंगे रेट भी पहले फिक्स कर दिए जाएंगे. उसको खरीदने की गारंटी भी राज्य सरकार की होगी.
पढ़ें-मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति
इसी तरीके से जो पर्यटक उत्तराखंड में आ रहे हैं और बाइक से पहाड़ घूमना चाहते हैं. उसके लिए भी 10 हजार बाइकों को स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसमें 2 साल का इंटरेस्ट राज्य सरकार देगी.