ETV Bharat / state

कुमाऊं की लाइफ लाइन रानीबाग पुल का CM धामी आज करेंगे लोकार्पण, ₹7.14 करोड़ है लागत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रानीबाग टू लेन पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पुल सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. पुल खुलने से कुमाऊं के पहाड़ी जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या का भी समाधान होने की उम्मीद है.

Haldwani News
हल्द्वानी समाचार
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 7:00 AM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. सीएम कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे गौलापार हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से सीएम रानीबाग पहुंचेंगे. यहां पुल का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यहां करीब 2 घंटे का कार्यक्रम है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव भी किया है.
ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल के लिए फ्रंटफुट पर खेल रहे CM धामी, इन बयानों के क्या हैं मतलब?

नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट किया: हल्द्वानी में यातायात डाइवर्ट रहेगा. हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9.00 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलीकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे. मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन सुबह 9.30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलीकोट हल्द्वानी भेजे जाएंगे. आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा. इन वाहनों को कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा. पुलिस प्रशासन ने लोगों से यातायात व्यवस्था का पालन करने की अपील की है.

7.14 करोड़ रुपये की लागत से बना है पुल: लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है. यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है. हालांकि इसे 18 महीने में तैयार किया जाना था. पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक माह का समय हो चुका है. लेकिन अब तक वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं हो सका था. इस कारण क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था.

सीएम धामी आज करेंगे लोकार्पण: आज सीएम धामी रानीपुर टू लेन पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद यह पुल सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे. रानीबाग पुल के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अमृतपुर में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में सीएम धामी जनता को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर होगा आसान, 15 अगस्त को मिलेगी रानीबाग पुल की सौगात

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. सीएम कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे गौलापार हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से सीएम रानीबाग पहुंचेंगे. यहां पुल का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यहां करीब 2 घंटे का कार्यक्रम है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव भी किया है.
ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल के लिए फ्रंटफुट पर खेल रहे CM धामी, इन बयानों के क्या हैं मतलब?

नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट किया: हल्द्वानी में यातायात डाइवर्ट रहेगा. हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9.00 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलीकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे. मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन सुबह 9.30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलीकोट हल्द्वानी भेजे जाएंगे. आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा. इन वाहनों को कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा. पुलिस प्रशासन ने लोगों से यातायात व्यवस्था का पालन करने की अपील की है.

7.14 करोड़ रुपये की लागत से बना है पुल: लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है. यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है. हालांकि इसे 18 महीने में तैयार किया जाना था. पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक माह का समय हो चुका है. लेकिन अब तक वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं हो सका था. इस कारण क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था.

सीएम धामी आज करेंगे लोकार्पण: आज सीएम धामी रानीपुर टू लेन पुल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद यह पुल सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे. रानीबाग पुल के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अमृतपुर में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में सीएम धामी जनता को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर होगा आसान, 15 अगस्त को मिलेगी रानीबाग पुल की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.