ETV Bharat / state

'उत्तराखंड में भ्रष्टाचार रूपी रावण और नशा रूपी कुंभकर्ण का संहार जरूरी',राम रंग में रंगे सीएम धामी - CM Dhami in Haldwani

CM Dhami in Haldwani,CM Dhami statement on Ram हल्द्वानी में सीएम धामी राम रंग में रंगे नजर आये. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए भ्रष्टाचार रूपी रावण और नशा रूपी कुंभकर्ण का संहार जरूरी है. साथ ही सीएम धामी ने 22 जनवरी को सभी से घरों, प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव का आह्वान किया.

Etv Bharat
राम रंग में रंगे सीएम धामी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 7:54 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां सीएम धामी ने एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रभु श्री राम का उत्तराखंड से अटूट नाता रहा है. प्रभु श्री राम के पिता और रघुकुल तिलक दशरथ महाराज ने संतान प्राप्ति के लिए जिस सरयू नदी के किनारे अनुष्ठान किया था, उस सरयू नदी का उद्गम बागेश्वर जिले में है. लंका दहन के बाद जब वे रामचंद्र बने तब अहंकारी रावण वध को तारने के लिए देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में यज्ञ किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राम देश की आत्मा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में आजकल रामलीला का मंचन हो रहा है. वह देवभूमि के कलाकार कर रहे हैं. स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वीकार कर चुके हैं कि देश की सर्वश्रेष्ठ रामलीला उत्तराखंड की है.

पढ़ें- 'बीजेपी ने भगवान राम को किया हाईजैक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ संघीकरण', बोले हरीश रावत

सीएम धामी ने कहा राज्य को स्रवश्रेष्ठ राज्य बनाने में भ्रष्टाचार रूपी रावण और नशा रूपी कुंभकर्ण को संहार करना हमारी प्राथमिकता है. युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए खेल गतिविधियों को विकसित किया जा रहा है. युवाओं के साथ खेल प्रेमियों के लिए भी खेल गतिविधियों विकसित की जाएंगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देती है. उत्तराखंडियो ने विदेशों में भी लोक संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखा हुआ है.उन्होंने प्रदेश वासियों से 22 जनवरी को रामलला के अयोध्या के विराजमान होने के सुअवसर पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव का आह्वान किया.

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां सीएम धामी ने एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रभु श्री राम का उत्तराखंड से अटूट नाता रहा है. प्रभु श्री राम के पिता और रघुकुल तिलक दशरथ महाराज ने संतान प्राप्ति के लिए जिस सरयू नदी के किनारे अनुष्ठान किया था, उस सरयू नदी का उद्गम बागेश्वर जिले में है. लंका दहन के बाद जब वे रामचंद्र बने तब अहंकारी रावण वध को तारने के लिए देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में यज्ञ किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राम देश की आत्मा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में आजकल रामलीला का मंचन हो रहा है. वह देवभूमि के कलाकार कर रहे हैं. स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वीकार कर चुके हैं कि देश की सर्वश्रेष्ठ रामलीला उत्तराखंड की है.

पढ़ें- 'बीजेपी ने भगवान राम को किया हाईजैक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ संघीकरण', बोले हरीश रावत

सीएम धामी ने कहा राज्य को स्रवश्रेष्ठ राज्य बनाने में भ्रष्टाचार रूपी रावण और नशा रूपी कुंभकर्ण को संहार करना हमारी प्राथमिकता है. युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए खेल गतिविधियों को विकसित किया जा रहा है. युवाओं के साथ खेल प्रेमियों के लिए भी खेल गतिविधियों विकसित की जाएंगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देती है. उत्तराखंडियो ने विदेशों में भी लोक संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखा हुआ है.उन्होंने प्रदेश वासियों से 22 जनवरी को रामलला के अयोध्या के विराजमान होने के सुअवसर पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.