ETV Bharat / state

सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, PM का जताया आभार - मुख्यमंत्री हुये कार्यक्रम में शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इस मौके पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस कार्यक्रम से सबको प्रेरणा मिलती है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं.

chief minister dhami
सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 6:49 PM IST

सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड था. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे और लोगों के बीच 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस लोकप्रिय कार्यक्रम को 'मन की बात' कहा जाता है, लेकिन वास्तव में यह 'जन जन की बात' है. कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा पीएम मोदी ने सभी क्षेत्रों में काम करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.

सीएम ने नैनीताल में की शिरकत: नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को सबके साथ सुना. 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर नैनीताल के डीएसए (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी) खेल के मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में नैनीताल के स्कूल के बच्चों के साथ ही स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल के अलावा गांधी चौक, माल रोड के साथ ही विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आम जनता ने सुना. वहीं सभी मंडल बूथ स्तर पर भी जनता के बीच जाकर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया.

मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी
यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'सेल्फी विद डॉटर' वैश्विक बना अभियान बना

जानिए क्या बोले सीएम धामी: 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री लगातार देश को बेहतर बनाने के लिये प्रयासरत हैं जो बड़े ही गर्व की बात है. इस कार्यक्रम के द्वारा पीएम मोदी ने सभी क्षेत्रों में काम करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य को बेहतर बनाने के लिए भी कई प्रयास किए हैं, जो सराहनीय है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ही उत्तराखंड को लेकर सजग दिखे हैं. उन्होंने हमेशा ही 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विषयों को उठाया है. इस बार भी हिमालय के संरक्षण को लेकर वह गंभीर दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन से तेजी से फैल रहा है. जिस कारण हिमालय के संरक्षण संवर्धन की अधिक आवश्यकता है.

मसूरी में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुनने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. मसूरी के सभी बूथ स्तर पर पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महानगर के महामंत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 संस्करण हर्षोल्लास के साथ सुना गया. पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा मसूरी विधानसभा के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना जा रहा है. उन्होंने कहा मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी भारी उत्साह दिखाई दिया

हल्द्वानी में लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह: हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को काफी लोगों ने सुना. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यह बहुत गौरवान्वित बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वां एपिसोड पूरा कर लिया है. लिहाजा पीएम मोदी की 'मन की बात' को पूरे देश में उत्सव के साथ मनाया गया. हल्द्वानी में भी प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर आम जनता में भी काफी उत्साह देखने को मिला.

लक्सर में विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ सुनी मन की बात: लक्सर ट्रक यूनियन में मन की बात को सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही. वहीं लक्सर के खेड़ी गांव में पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को स्थानीय लोगों के साथ सुनी. वहीं उन्होंने कहा कि मन की बात 2014 से यह कार्यक्रम शुरू हुआ जो कि अपने आप में एक अनूठी पहल थी. पूरे विश्व में कोई ऐसी मिसाल नहीं है जहां किसी राजनीतिक पार्टी ने जन-जन के यहां जाकर अपने विचारों को बताया. वहीं ग्रामीण विनोद कुमार ने कहा कि मैंने भी आज प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनी है. जिसमें एक बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है महिला सशक्तिकरण. मैं मानता हूं कि महिला और पुरुष दोनों को बराबर का दर्जा मिलना चाहिये. मगर मैं देख रहा हूं अब पुरुष ज्यादा प्रताड़ित हैं इस और भी सरकार को ध्यान देना चाहिए यह मेरी सरकार से प्रार्थना है.

सीएम धामी ने नैनीताल में स्कूली बच्चों के साथ सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड था. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे और लोगों के बीच 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस लोकप्रिय कार्यक्रम को 'मन की बात' कहा जाता है, लेकिन वास्तव में यह 'जन जन की बात' है. कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा पीएम मोदी ने सभी क्षेत्रों में काम करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.

सीएम ने नैनीताल में की शिरकत: नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को सबके साथ सुना. 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर नैनीताल के डीएसए (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी) खेल के मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में नैनीताल के स्कूल के बच्चों के साथ ही स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल के अलावा गांधी चौक, माल रोड के साथ ही विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आम जनता ने सुना. वहीं सभी मंडल बूथ स्तर पर भी जनता के बीच जाकर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया.

मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी
यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'सेल्फी विद डॉटर' वैश्विक बना अभियान बना

जानिए क्या बोले सीएम धामी: 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री लगातार देश को बेहतर बनाने के लिये प्रयासरत हैं जो बड़े ही गर्व की बात है. इस कार्यक्रम के द्वारा पीएम मोदी ने सभी क्षेत्रों में काम करने वालों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य को बेहतर बनाने के लिए भी कई प्रयास किए हैं, जो सराहनीय है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा ही उत्तराखंड को लेकर सजग दिखे हैं. उन्होंने हमेशा ही 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विषयों को उठाया है. इस बार भी हिमालय के संरक्षण को लेकर वह गंभीर दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन से तेजी से फैल रहा है. जिस कारण हिमालय के संरक्षण संवर्धन की अधिक आवश्यकता है.

मसूरी में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित: पहाड़ों की रानी मसूरी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुनने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. मसूरी के सभी बूथ स्तर पर पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महानगर के महामंत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 संस्करण हर्षोल्लास के साथ सुना गया. पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा मसूरी विधानसभा के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना जा रहा है. उन्होंने कहा मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी भारी उत्साह दिखाई दिया

हल्द्वानी में लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह: हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को काफी लोगों ने सुना. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यह बहुत गौरवान्वित बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वां एपिसोड पूरा कर लिया है. लिहाजा पीएम मोदी की 'मन की बात' को पूरे देश में उत्सव के साथ मनाया गया. हल्द्वानी में भी प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर आम जनता में भी काफी उत्साह देखने को मिला.

लक्सर में विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ सुनी मन की बात: लक्सर ट्रक यूनियन में मन की बात को सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही. वहीं लक्सर के खेड़ी गांव में पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को स्थानीय लोगों के साथ सुनी. वहीं उन्होंने कहा कि मन की बात 2014 से यह कार्यक्रम शुरू हुआ जो कि अपने आप में एक अनूठी पहल थी. पूरे विश्व में कोई ऐसी मिसाल नहीं है जहां किसी राजनीतिक पार्टी ने जन-जन के यहां जाकर अपने विचारों को बताया. वहीं ग्रामीण विनोद कुमार ने कहा कि मैंने भी आज प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनी है. जिसमें एक बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है महिला सशक्तिकरण. मैं मानता हूं कि महिला और पुरुष दोनों को बराबर का दर्जा मिलना चाहिये. मगर मैं देख रहा हूं अब पुरुष ज्यादा प्रताड़ित हैं इस और भी सरकार को ध्यान देना चाहिए यह मेरी सरकार से प्रार्थना है.

Last Updated : Apr 30, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.