ETV Bharat / state

हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में पुलिस से छात्रों की झड़प, एक छात्र नेता घायल - students protest in MBPG College Haldwani

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एडमिशन को लेकर छात्र नेता और पुलिस में जमकर झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया. जिसमें एक छात्र नेता घायल हो गया. छात्र नेता अभी भी कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं. पुलिस प्रशासन की टीम छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है.

Haldwani
Haldwani
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 2:23 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी के एमबीपीजी (MBPG) कॉलेज में एडमिशन को लेकर छात्र नेता पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बहुत से छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित हैं. इसको लेकर एमबीपीजी के छात्र नेताओं ने कॉलेज में जमकर बवाल किया. इस दौरान एक छात्र बोतल में डीजल लेकर छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीजल की बोतल छीन ली. कॉलेज में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद छात्र इधर-उधर भागने लगे.

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी को छात्र नेताओं ने रोक लिया और गेट पर ही धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया. लाठीचार्ज में 1 छात्र नेता की सर में चोट लगी है. जबकि कुछ छात्रों के कपड़े भी फटे हैं.

MBPG कॉलेज में पुलिस से छात्रों की झड़प.

छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से एडमिशन को लेकर कालेज प्रशासन से उनके द्वारा मांग की जा रही है. लेकिन कॉलेज प्रशासन एडमिशन से वंचित छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहा है. छात्र नेताओं का कहना है कि बहुत से छात्र ऐसे हैं जो दूरदराज से आते हैं और उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा है. अपनी मांगों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों के साथ उत्पीड़न करने का काम किया है.

पढ़ें: आपदा में ध्वस्त हुई हल्द्वानी की नहर, किसान परेशान, कमिश्नर ने दिया ये आदेश

छात्र नेता अभी भी कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं. धरना-प्रदर्शन के चलते एनएच हल्द्वानी-नैनीताल काफी देर तक जाम रहा. पुलिस प्रशासन की टीम छात्रों को मनाने में जुटी हुई है. लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, एसपी सिटी जगदीश चंद्र मौके पर मौजूद छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी के एमबीपीजी (MBPG) कॉलेज में एडमिशन को लेकर छात्र नेता पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बहुत से छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित हैं. इसको लेकर एमबीपीजी के छात्र नेताओं ने कॉलेज में जमकर बवाल किया. इस दौरान एक छात्र बोतल में डीजल लेकर छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीजल की बोतल छीन ली. कॉलेज में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद छात्र इधर-उधर भागने लगे.

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी को छात्र नेताओं ने रोक लिया और गेट पर ही धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया. लाठीचार्ज में 1 छात्र नेता की सर में चोट लगी है. जबकि कुछ छात्रों के कपड़े भी फटे हैं.

MBPG कॉलेज में पुलिस से छात्रों की झड़प.

छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से एडमिशन को लेकर कालेज प्रशासन से उनके द्वारा मांग की जा रही है. लेकिन कॉलेज प्रशासन एडमिशन से वंचित छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहा है. छात्र नेताओं का कहना है कि बहुत से छात्र ऐसे हैं जो दूरदराज से आते हैं और उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा है. अपनी मांगों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों के साथ उत्पीड़न करने का काम किया है.

पढ़ें: आपदा में ध्वस्त हुई हल्द्वानी की नहर, किसान परेशान, कमिश्नर ने दिया ये आदेश

छात्र नेता अभी भी कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं. धरना-प्रदर्शन के चलते एनएच हल्द्वानी-नैनीताल काफी देर तक जाम रहा. पुलिस प्रशासन की टीम छात्रों को मनाने में जुटी हुई है. लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, एसपी सिटी जगदीश चंद्र मौके पर मौजूद छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 12, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.