हल्द्वानी: उत्तराखंड की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आए है. इस दौरान एक कैदी के हाथ पैर टूट गए थे, जिसे इलाज के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल में जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ-पैर पर प्लास्टर चढ़ाया. सबसे बड़ी बात यह है कि घायल कैदी को अस्पताल लाने के लिए व्हील चेयर या स्ट्रेचर तक नहीं मिला. मजबूरन कैदी को ठेले पर बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा.
घायल कैदी राजू मसीह ने बताया कि कुछ दिन पहले बंदी रक्षक और एक अन्य कैदी के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए.
पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयों का खेल, छापेमारी में खुली पोल
इस पूरे मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि कुछ दिन पहले कैदियों में आपसी मारपीट हुई थी. जिसमें मजबूर बंदी रक्षकों द्वारा बल प्रयोग किया गया था. इस आपसी झगड़े में एक कैदी घायल हो गया था. यही नहीं आपसी झगड़े में बंदी रक्षक भी घायल हुए हैं.