ETV Bharat / state

सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी, दिए ये निर्देश - हल्द्वानी हिंदी समाचार

सिटी मजिस्ट्रेट ने ऑक्सीमीटर, दवाइयां और इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को दवाइयों और इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

haldwani
सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:42 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना महामारी के आंकड़ों का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लोग कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में काफी तेजी से आते जा रहे हैं. वहीं, ऑक्सीमीटर दवाइयां और इंजेक्शन की कालाबाजारी भी धड़ल्ले से हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीमों ने सोमवार को हल्द्वानी में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर रजिस्टरों की जांच की. साथ ही ऑक्सीमीटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर भी सख्ती बरती गई.

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी की खबरें आ रही थीं. इसके बाद प्रशासन की टीम ने टैक्स विभाग की टीम के साथ मिलकर कुछ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रशासन की टीम ने ऑक्सीमीटर, इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदारों ने बिक्री रजिस्टर को मेंटेन नहीं किया है. ड्रग इंस्पेक्टर को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: शादी में दोस्त ने की बेइज्जती तो ईंट मारकर ले ली जान

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से दवाइयां खरीदने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नंबर और उनके पते की जानकारी भी अपने पास रखें. जिससे कोरोना संक्रमण होने के दौरान उन संदिग्ध लोगों की तलाश कर उनका इलाज किया जा सके.

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना महामारी के आंकड़ों का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लोग कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में काफी तेजी से आते जा रहे हैं. वहीं, ऑक्सीमीटर दवाइयां और इंजेक्शन की कालाबाजारी भी धड़ल्ले से हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीमों ने सोमवार को हल्द्वानी में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर रजिस्टरों की जांच की. साथ ही ऑक्सीमीटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर भी सख्ती बरती गई.

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी की खबरें आ रही थीं. इसके बाद प्रशासन की टीम ने टैक्स विभाग की टीम के साथ मिलकर कुछ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रशासन की टीम ने ऑक्सीमीटर, इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदारों ने बिक्री रजिस्टर को मेंटेन नहीं किया है. ड्रग इंस्पेक्टर को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: शादी में दोस्त ने की बेइज्जती तो ईंट मारकर ले ली जान

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से दवाइयां खरीदने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नंबर और उनके पते की जानकारी भी अपने पास रखें. जिससे कोरोना संक्रमण होने के दौरान उन संदिग्ध लोगों की तलाश कर उनका इलाज किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.