हल्द्वानी: शहर में सोबन सिंह जीना सरकारी अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था, बाहर से खरीदे जाने वाली दवाइयों की मिल रही शिकायतों पर मरीजों और तीमारदारों से बात की. पूरे अस्पताल के निरीक्षण करने के बाद व्यवस्थाओं और फैली गंदगी पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जाहिर किया और तुरन्त ठीक करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: कोटद्वारः मेयर हेमलता पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, ये है वजह
गौरतलब है कि हाल ही में जिलाधिकारी को सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज को मिलने वाले भोजन में गंदगी और बाहर से दवाइयां खरीदे जाने का शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा है.
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ-सफाई और सीवर लाइन चौक होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र: इस वजह से सीमित अधिकारियों को ही गैरसैंण ले जाएगी सरकार
वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्थितियां संतोषजनक हैं. सीवर लाइन चोक होने के कारण जलसंस्थान को नोटिस दे दिया गया है. सरकारी अस्पताल के बारे में शिकायत मिल रही थी. इसलिए एक टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया.