हल्द्वानी: संगम कला मंच और छूलो आसमान वेलफेयर सोसायटी आगरा के तत्वावधान में संगम कला महोत्सव में हल्द्वानी के नीरज मिश्रा को पुरस्कार मिला है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना काजल शर्मा ने किया. 18 अक्तूबर से शुरू हुई सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था.
बता दें कि, शिल्प कला के क्षेत्र में पिछले कई सालों से काम कर रहे हल्द्वानी के युवा नीरज मिश्रा को संगम कला मंच और छूलो आसमान वेलफेयर सोसायटी आगरा में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. कला और सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए संस्था ने उन्हें कला और सेवा रत्न अवार्ड दिया है.
पढ़ें- खुशखबरी: 15 नवंबर से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का गर्जिया जोन
आगरा में 18 अक्टूबर से आयोजित सात दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें हल्द्वानी के नीरज मिश्रा ने लकड़ी, जूट, कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन और ऊन से सजावटी सामान बनाकर अपने काम करने की जानकारी साझा की. जिसके बाद नीरज को संस्थान ने कला सेवा रत्न से सम्मानित किया है.