हल्द्वानी: देशभर में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूरे देश में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की अलग ही झलक देखने को मिल रही है. वहीं इस दौरान बच्चों ने अपने देशभक्ति के गीतों से लोगों को काफी आकर्षित किया.
गौर हो कि हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा एक खास तरीका अपनाया गया है. हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र के परमा गांव के रहने वाले इन बाला कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक कुमाऊंनी भाषा में गीत गाया. जिसमें अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा गया.
पढ़ें-'नन्ही परी' ने भेजी PM मोदी को राखी, चिट्ठी में लिखी जोश से भरी कविता
बाल कलाकार अभय उपाध्याय ने कहा कि गीत के द्वारा देशप्रेम के साथ ही देशभक्ति की अलख जगाई गई है. उन्होंने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गई है, तब से वह इस गीत को तैयार कर रहे थे. वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस गीत को लोगों तक पहुंचाया.