रामनगर: शहर में घर के बाहर खेल रहे मासूम की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. घटना शुक्रवार देर शाम की है.
गली में खेलते समय बच्चे को लगा करंट: रामनगर क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को करंट लग गया. बेहोशी हालत में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृत किशोर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पोल से नीचे लटक रहा था बिजली का तार: आपको बता दें कि रामनगर के ग्राम टांडा में रहने वाले रामकुमार का 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच विद्युत पोल से गिरे एक तार को इस किशोर ने अपने हाथों से पकड़ लिया. यह बिजली का तार पोल से नीचे लटक रहा था. जिसे इस मासूम बालक ने पकड़ लिया. जिसके बाद यह लड़का चीखता हुआ बेहोश हो गया.
ये भी पढ़ें: पंतनगर में करंट लगने से पांच बंदरों की मौत, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुटा वन विभाग
लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लारपवाही का आरोप: मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों द्वारा शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं विद्युत पोल से करंट लगने के दौरान हुई लड़के की मौत के बाद ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है.