नैनीताल: कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन में बने रेस्क्यू सेंटर में रह रहे दो बाघों के रखरखाव व खानपान को लेकर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने कुछ खास निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि यहां 2 बाघ उपचार के लिए लाए गए हैं, उनमें किसी तरह को कोई संक्रमण न हो इसी को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इस मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि जो कोर्बेट का स्टाफ इन बाघों के रखरखाव में लगा हुआ है और जो डॉक्टर इनकी देखभाल कर रहे हैं वे लगातार बाघों की निगरानी कर रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना की दूसरी लहर का असर, आंकड़े कर रहे तस्दीक
राहुल कुमार ने बताया कि जो मीट इन बाघों को दिया जाएगा उसको पहले गर्म पानी में उबाला जाएगा ताकि किसी तरह का खतरा उसमें न हो. वहीं खाना खिलाने वाले पीपीई किट पहनकर ही बाघों के करीब जाएंगे.