ETV Bharat / state

मुख्य सचिव सुखबीर संधू का नैनीताल दौरा, विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. नैनीताल पहुंचकर मुख्य सचिव ने कुमाऊं में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Chief Secretary Sukhbir Sandhu
नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:30 AM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. नैनीताल पहुंचकर उन्होंने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कुमाऊं में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र में लंबित कार्यों के बारें में अधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली. ताकि उन्हें शासन स्तर पर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके.

मुख्य सचिव का कुमाऊं दौरा.

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर सरकार गंभीर है. साथ ही हर रोज उत्तराखंड विशेष कर पर्यटन स्थलों की मॉनिटरिंग उनके द्वारा खुद की जा रही है. सरकार के द्वारा वीकेंड के मौके पर पर्यटक स्थलों पर आ रहे लोगों पर सख्ती की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि नैनीताल समेत उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की समस्या है. जिसको लेकर सरकार गंभीर है. जिला प्रशासन के द्वारा कुछ प्रस्ताव बनाए हैं जिनकी भार क्षमता पर अध्ययन चल रहा है.

पढ़ें: चुनावी मोड में BJP, रविवार से CM-मंत्री और पदाधिकारी जिलों का करेंगे दौरा

वहीं, राज्य सरकार को लगातार हाईकोर्ट से लग रही फटकार और कोर्ट में गलत शपथ पत्र पेश करने के मामले पर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार अपना पक्ष कोर्ट में बेहतर तरीके से रख रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश से परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर भी परिवहन सचिव, एमडी परिवहन के माध्यम से वार्ता की जा रही है और जल्द ही परिसंपत्ति मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा.

नैनीताल: उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. नैनीताल पहुंचकर उन्होंने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कुमाऊं में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र में लंबित कार्यों के बारें में अधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली. ताकि उन्हें शासन स्तर पर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके.

मुख्य सचिव का कुमाऊं दौरा.

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर सरकार गंभीर है. साथ ही हर रोज उत्तराखंड विशेष कर पर्यटन स्थलों की मॉनिटरिंग उनके द्वारा खुद की जा रही है. सरकार के द्वारा वीकेंड के मौके पर पर्यटक स्थलों पर आ रहे लोगों पर सख्ती की गई है. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि नैनीताल समेत उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की समस्या है. जिसको लेकर सरकार गंभीर है. जिला प्रशासन के द्वारा कुछ प्रस्ताव बनाए हैं जिनकी भार क्षमता पर अध्ययन चल रहा है.

पढ़ें: चुनावी मोड में BJP, रविवार से CM-मंत्री और पदाधिकारी जिलों का करेंगे दौरा

वहीं, राज्य सरकार को लगातार हाईकोर्ट से लग रही फटकार और कोर्ट में गलत शपथ पत्र पेश करने के मामले पर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार अपना पक्ष कोर्ट में बेहतर तरीके से रख रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश से परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर भी परिवहन सचिव, एमडी परिवहन के माध्यम से वार्ता की जा रही है और जल्द ही परिसंपत्ति मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.