ETV Bharat / state

नैनीताल में थ्री स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से ठगी, मुकदमा दर्ज - cheated from tourists in the name of booking in three star hotels

नैनीताल में पर्यटकों से ठगी का मामला सामने आया है. यहां थ्री स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर दिल्ली के पर्यटकों से ठगी की गई. पर्यटकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

cheating-from-tourists-in-the-name-of-booking-in-three-star-hotel-in-nainital
नैनीताल में थ्री स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से ठगी
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:15 AM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में थ्री स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर दिल्ली के पर्यटकों से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने ऑनलाइन बुकिंग से थ्री स्टार सुविधायुक्त कमरों के बदले 21994 रुपये एडवांस लिये. दो दिन परेशान होने के बाद पर्यटकों ने पुलिस को तहरीर दी. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार जवाहर पार्क साउथ दिल्ली निवासी विजय चौधरी व मयंक साहू अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए. 14 अप्रैल को उन्होंने अगोड़ा वेबसाइट पर गो रूम गो चिनार लेक व्यू होटल में बुकिंग कराई. बुकिंग के दौरान उन्होंने दो डी लक्स डबल रूम बुक करवाए. जिसमें पार्किंग, वाईफाई समेत तमाम सुविधाएं देने की बात हुई थी. नैनीताल पहुंचने पर होटल की लोकेशन पर पहुंचे तो वहां चिनार लेकव्यू नाम से कोई होटल नहीं मिला.

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

काफी तलाशने के बाद चिनार गेस्ट हाउस पहुंचे, मगर गेस्ट हाउस कर्मियों ने एडवांस में उनकी कोई बुकिंग नहीं होने की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने साइट पर दिए नंबर पर फोन किया तो किसी तरह एजेंट ने उन्हें एक दिन माल रोड स्थित लेक व्यू होटल दूसरे दिन विनायक होटल में ठहरा दिया. वहीं, विजय चौधरी ने डीलक्स सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पर्यटकों की तहरीर के आधार पर पर होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

नैनीताल: सरोवर नगरी में थ्री स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर दिल्ली के पर्यटकों से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने ऑनलाइन बुकिंग से थ्री स्टार सुविधायुक्त कमरों के बदले 21994 रुपये एडवांस लिये. दो दिन परेशान होने के बाद पर्यटकों ने पुलिस को तहरीर दी. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार जवाहर पार्क साउथ दिल्ली निवासी विजय चौधरी व मयंक साहू अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए. 14 अप्रैल को उन्होंने अगोड़ा वेबसाइट पर गो रूम गो चिनार लेक व्यू होटल में बुकिंग कराई. बुकिंग के दौरान उन्होंने दो डी लक्स डबल रूम बुक करवाए. जिसमें पार्किंग, वाईफाई समेत तमाम सुविधाएं देने की बात हुई थी. नैनीताल पहुंचने पर होटल की लोकेशन पर पहुंचे तो वहां चिनार लेकव्यू नाम से कोई होटल नहीं मिला.

पढ़ें- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

काफी तलाशने के बाद चिनार गेस्ट हाउस पहुंचे, मगर गेस्ट हाउस कर्मियों ने एडवांस में उनकी कोई बुकिंग नहीं होने की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने साइट पर दिए नंबर पर फोन किया तो किसी तरह एजेंट ने उन्हें एक दिन माल रोड स्थित लेक व्यू होटल दूसरे दिन विनायक होटल में ठहरा दिया. वहीं, विजय चौधरी ने डीलक्स सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पर्यटकों की तहरीर के आधार पर पर होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.