हल्द्वानी: कोरोना वायरस का खतरा अब इंसानी जिंदगी के साथ साथ वन्यजीवों पर भी मंडराने लगा है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने वाइल्ड लाइफ एनिमल पर कोरोना खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के पश्चिमी वृत्त के 5 वन प्रभाग में 300 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. जो खासकर बाघ और तेंदुए के गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रखेंगे.
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के एक जू में बाघिन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिससे देखने हुए भारत सरकार ने वन्यजीव में कोरोना खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर धकाते का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद पश्चिमी वृत्त की सभी सीमाएं सील कर दी गई है.
ये भी पढ़े: लॉकडाउन: नैनीताल चिड़ियाघर में सन्नाटा, जानवरों को मिली राहत
जंगलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही कैमरों की मदद से वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश रेंज स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल उत्तराखंड में ऐसी स्थिति नहीं है जरूरत पड़ने पर वन्यजीवों का भी मेडिकल किया जाएगा.