ETV Bharat / state

नैनीताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, 'जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड देने का विचार कर रही केंद्र सरकार' - नैनीताल ताजा समाचार टुडे

नैनीताल पहुंचे केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से वादा किया है कि उनकी समस्याओं को कानून मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा सरकार जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड देने पर विचार कर रही है.

Union Minister of State for Law SP Singh Baghel
Union Minister of State for Law SP Singh Baghel
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:07 PM IST

नैनीताल: केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को नैनीताल पहुंचे. यहां हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से वादा किया कि उनकी समस्याओं को न्याय मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड देने पर विचार कर रही है.

केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार भी लगातार बेहतर न्याय व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है. लेकिन, बिना अधिवक्ताओं के सहयोग के यह संभव नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिवक्ता इस पेशे की गरिमा को सदैव ऊंचा रखेंगे. कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.
पढ़ें- Agnipath Protest: उत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, दो ट्रेनें कैंसिल, बंद समर्थक ही सड़कों से 'गायब'

केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने कहा कि देश में गांधी, नेहरू, काटजू और सरदार पटेल जैसे अधिवक्ताओं का दौर भी रहा था. किंतु बीच के दौर में अधिवक्ता पेशे में गिरावट आ गई थी और तमाम ऐसे लोग भी इस पेशे से जुड़ गए, जिनके असल धंधे कुछ और होते थे. लेकिन अब एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों से पढ़कर युवा पीढ़ी इस फील्ड में आ रही है.

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को दस लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के समीप मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की योजना पर विचार चल रहा है. जगह मिलते ही इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने लॉ में प्रवेश के लिये 45 प्रतिशत की मेरिट को बढ़ाये जाने का भी सुझाव दिया.

नैनीताल: केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को नैनीताल पहुंचे. यहां हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से वादा किया कि उनकी समस्याओं को न्याय मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड देने पर विचार कर रही है.

केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार भी लगातार बेहतर न्याय व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है. लेकिन, बिना अधिवक्ताओं के सहयोग के यह संभव नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिवक्ता इस पेशे की गरिमा को सदैव ऊंचा रखेंगे. कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.
पढ़ें- Agnipath Protest: उत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, दो ट्रेनें कैंसिल, बंद समर्थक ही सड़कों से 'गायब'

केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने कहा कि देश में गांधी, नेहरू, काटजू और सरदार पटेल जैसे अधिवक्ताओं का दौर भी रहा था. किंतु बीच के दौर में अधिवक्ता पेशे में गिरावट आ गई थी और तमाम ऐसे लोग भी इस पेशे से जुड़ गए, जिनके असल धंधे कुछ और होते थे. लेकिन अब एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों से पढ़कर युवा पीढ़ी इस फील्ड में आ रही है.

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को दस लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के समीप मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की योजना पर विचार चल रहा है. जगह मिलते ही इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने लॉ में प्रवेश के लिये 45 प्रतिशत की मेरिट को बढ़ाये जाने का भी सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.