हल्द्वानी: गौलापार में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के वन्यजीव उद्यान के दिन बहुरने वाले हैं. केंद्र सरकार ने चिड़ियाघर के पहले फेज के निर्माण कार्य के लिए ₹20 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है. जू के चाहरदीवारी का कार्य पूरा हो गया है. अब पहले फेज में बायो डायवर्सिटी पार्क और रेस्क्यू सेंटर का निर्माण होना है. लंबे समय से लंबित पड़े इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के बाद तेजी आने की उम्मीद है.
गौर हो कि हल्द्वानी के गोलापार में 412 हेक्टेयर वन भूमि में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिड़ियाघर तैयार किया जा रहा है. जिसमें वन्यजीवों के उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर और जू सफारी जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं. साल 2015 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था, लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा ₹20 करोड़ के राशि जारी किए जाने के बाद इस प्रोजेक्ट में तेजी आएगी.
पढ़ें- आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर, सिक्क लेने से मना नहीं कर सकते बैंक और व्यापारी
जू निदेशक डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि पहले चरण के निर्माण कार्य में बायो डायवर्सिटी पार्क की स्थापना होगी. जिसमें तरह-तरह के पेड़ और पौधों को भी संरक्षित किया जाएगा. साथ ही बच्चों के खेलने के लिए मोनो रेल प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा. फिलहाल, बायोडायवर्सिटी पार्क को हरा-भरा करने के लिए विशेष पहल की जा रही है. पांच महीने में जू का पहला चरण पूरा होने की उम्मीद है.