हल्द्वानी: हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन उल मिलाद उल नबी (बारावफात) के मौके में आज लालकुआं और हल्द्वानी में भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जुलूस में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर तिरंगा लहराया. साथ ही इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे.
गौर हो कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर शहर में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग गाजे-बाजे के साथ नगर में जुलूस निकाला. मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु विभिन्न पोशाकों में अल्लाह की इबादत करते नजर आए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्टॉल लगाकर जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया. हजारों की संख्या में मौजूद मुस्लिम गाजे-बाजे के साथ पूरे शहर में उत्साह के साथ जुलूस निकाला जुलूस में लोगों में खासा उत्साह देखा गया.
पुलिस ने मुस्लिम झंडे के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी फहराया युवकों ने जमकर देशभक्ति के नारे भी लगाए. जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि मोहम्मद साहब की जन्मदिन इबादत का दिन होता है. इबादत में देश की सुख शांति अमन चैन और भाईचारे का पैगाम दिया गया.