ETV Bharat / state

रामनगर: विधायक निधि से नगर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर कोतवाली पुलिस को 8 कैमरे अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराए हैं. पूर्व में रामनगर के विभिन्न इलाकों में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. वहीं, पुलिस रामनगर शहर को जाम से मुक्त करने के प्रयासों में जुटी हुई है.

cctv cameras in ramnagar
शहर में लग रहे सीसीटीवी कैमरे.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 4:53 PM IST

रामनगर: विधायक निधि से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि पूर्व में रामनगर के विभिन्न इलाकों में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद पुलिस को कई मामलों में खुलासों में काफी मदद मिली थी, चोरी व हत्या की घटनाओं का खुलासा करने में भी विशेष मदद मिली थी.

विधायक निधि से नगर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे.

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में विधायक निधि द्वारा पुनः 8 कैमरे दिए गए हैं. इन कैमरों को लगाने का कार्य चल रहा है. रामनगर के कोटद्वार रोड क्षेत्र में कैमरे ना होने के कारण कई बार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को 8 कैमरे अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराए हैं.

यह भी पढ़ें-रामनगर की हसीन वादियों में चल रही 'गदेरा' फिल्म की शूटिंग

इन सभी कैमरों को कोटद्वार रोड के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे विधायक निधि से प्राप्त हुए हैं. इसके लिए उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग कोतवाली से की जाएगी. साथ ही समय-समय पर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा.

जाम कम करने का प्रयास

वहीं, कोतवाली पुलिस द्वारा रामनगर शहर में भवानीगंज एवं मुख्य मार्ग रानीखेत रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसे और वाहनों से जाम कम करने को लेकर एक सराहनीय कार्य किया है. पुलिस ने रानीखेत रोड पर बैरियर लगाकर जाम की समस्या को कम करने का प्रयास किया है.

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. जिसकी वजह से रामनगर शहर में आए दिन जाम की समस्या रहती है. पर्यटकों को जाम में फंस कर घंटों इंतजार करना पड़ता है.

बता दें रामनगर के भवानीगंज से लेकर लखनपुर तक स्थानीय लोगों और सैलानियों के वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी. इस जाम से निजात दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस ने रोड के बीच में बैरेकेडिंग कर जाम की समस्या से निजात पाने की कोशिश की गई है.

रामनगर: विधायक निधि से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि पूर्व में रामनगर के विभिन्न इलाकों में 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद पुलिस को कई मामलों में खुलासों में काफी मदद मिली थी, चोरी व हत्या की घटनाओं का खुलासा करने में भी विशेष मदद मिली थी.

विधायक निधि से नगर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे.

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में विधायक निधि द्वारा पुनः 8 कैमरे दिए गए हैं. इन कैमरों को लगाने का कार्य चल रहा है. रामनगर के कोटद्वार रोड क्षेत्र में कैमरे ना होने के कारण कई बार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को 8 कैमरे अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराए हैं.

यह भी पढ़ें-रामनगर की हसीन वादियों में चल रही 'गदेरा' फिल्म की शूटिंग

इन सभी कैमरों को कोटद्वार रोड के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे विधायक निधि से प्राप्त हुए हैं. इसके लिए उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग कोतवाली से की जाएगी. साथ ही समय-समय पर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा.

जाम कम करने का प्रयास

वहीं, कोतवाली पुलिस द्वारा रामनगर शहर में भवानीगंज एवं मुख्य मार्ग रानीखेत रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसे और वाहनों से जाम कम करने को लेकर एक सराहनीय कार्य किया है. पुलिस ने रानीखेत रोड पर बैरियर लगाकर जाम की समस्या को कम करने का प्रयास किया है.

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. जिसकी वजह से रामनगर शहर में आए दिन जाम की समस्या रहती है. पर्यटकों को जाम में फंस कर घंटों इंतजार करना पड़ता है.

बता दें रामनगर के भवानीगंज से लेकर लखनपुर तक स्थानीय लोगों और सैलानियों के वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी. इस जाम से निजात दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस ने रोड के बीच में बैरेकेडिंग कर जाम की समस्या से निजात पाने की कोशिश की गई है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.