हल्द्वानी: आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से ऑपरेशन टाइगर चलाया जा रहा है. पिछले 6 महीने में 7 लोगों को निवाला बनाने वाले आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तलाश में जुटे हैं. ऑपरेशन टाइगर को सफल बनाने के लिए बीते रोज मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसून कुमार पात्रो (CCF Kumaon Prasoon Kumar) फतेहपुर रेंज कार्यालय पहुंचे और बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अधिकारियों से बात की.
अधिकारियों ने बताया कि एक बाघ को पकड़ लिया है और एक अन्य की तलाश जारी है. ऐसे में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैप और 10 से ज्यादा पिंजरे लगाए गए हैं. वन कर्मचारी और अधिकारी लगातार बाघ पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें- श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 6 दुकानदारों का चालान काटा
सीसीएफ कुमाऊं (Chief Conservator of Forests Kumaon) ने डीएफओ और रेंज अधिकारियों को ऑपरेशन टाइगर के लिए ज्यादा से ज्यादा गश्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस ऑपरेशन को बेहतर तरीके से जल्दी कैसे अंजाम दिया जा सकता है, इस बात की जानकारी भी साझा की गई है.
बाघ ने 7 लोगों को बनाया निवाला: हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में बाघ ने 6 महीने के अंदर 7 लोगों को अपना निवाला बनाया है. उसमें काठगोदाम के रहने वाले मुकेश आर्य, काठगोदाम निवासी नंदी संनवाल, हल्द्वानी निवासी नत्थू लाल कठघरिया, काठगोदाम निवासी धनुली देवी, काठगोदाम निवासी इंदिरा देवी, फतेहफुर निवासी नंदी देवी और हल्द्वानी निवासी जानकी देवी शामिल हैं.