नैनीताल: 11 जुलाई को नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्रीय गांव कि महिला के खिलाफ युवक को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
युवक की आत्महत्या मामले में महिला पर मुकदमा: तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बीती 10 जुलाई को ज्योलीकोट निवासी युवक संजय जीना संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. 11 जुलाई को क्षेत्रीय जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला था. घटना के बाद संजय के परिजनों ने क्षेत्रीय निवासी महिला पर युवक का उत्पीड़न और उसको प्रताड़ित करने समेत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इसके विरोध में सोमवार को ज्योलीकोट चौकी का घेराव भी किया था. परिजनों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी थी. जिसके आधार पर महिला के खिलाफ युवक के उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून दंपति मौत मामला: पहली पत्नी के फोन से खुला बंद दरवाजा, खून से सने कमरे में पड़े थे कीड़े लगे शव, लाशों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात
पुलिस पर मोबाइल चैटिंग डिलीट करवाने का आरोप: चौकी में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था पुलिस ने आरोपी महिला को थाने बुलाकर युवक के साथ की गई मोबाइल चैटिंग डिलीट करवा दी. ताकि महिला को मामले में बचाया जा सके. महिला को चौकी बुलाए जाने की खबर के बाद क्षेत्रीय महिलाएं एकत्रित होकर चौकी पहुंची और जमकर बवाल मचाया. पुलिस पर महिला को बचाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों के बढ़ते जनाक्रोश और संजय जीना के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.