रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक अधिवक्ता के साथ फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में अधिवक्ता ने एक व्यक्ति के खिलाफ रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर अब पुलिस छानबीन में जुट गई है.
दरअसल, रामनगर के ग्राम गांधीनगर मालधन निवासी एडवोकेट शीशपाल सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल नंबर पर ग्राम देवीपुरा मालधन निवासी राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने भविष्य में देख लेने की धमकी भी दी है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में अवैध संबंध में बाधक बने पति का प्रेमी के साथ मिलकर किया मर्डर, अब जिंदगी भर की जेल
वहीं, अधिवक्ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के साथ अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. वहीं, कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि अधिवक्ता शीशपाल सिंह को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.