हल्द्वानी: हाईवे को जाम करने और लालकुआं कोतवाली में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लालकुआं कोतवाली में हंगामा करने वाले लोगों की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस के पास है.
इस मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि शनिवार देर रात युवती के अपहरण के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया था. इस दौरान उन्होंने हाईवे जाम करने के साथ पुलिस के काम में बाधा भी डाली थी.
पढ़ें- रामनगर: घायल बाघिन की दस्तक से खौफजदा ग्रामीण , CCTV कैमरे में कैद में हुई तस्वीर
साथ ही कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करने की कोशिश भी की थी. जिसकी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है. उपद्रव करने वाले सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एसपी सिटी श्रीवास्तव के मुताबिक दो दर्जन लोगों को चिन्हित भी किया जा चुका है. जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.