कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई को घूमना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज - Kaladhungi NEWS
कालाढूंगी में बिना वजह घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पूरे परिवार को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
कालाढूंगी: कोटाबाग इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई को बिना वजह घूमना महंगा पड़ गया है. बताया जा रहा है कि कोटाबाग झूला बाजार निवासी शख्स अपने परिजनों के साथ दिल्ली से वापस लौटा था. इस दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद भी पीड़ित मरीज का भाई बिना वजह घर बाहर घूम रहा था.
मरीज के भाई की बिना वजह घूमने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए. कालाढूंगी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित मिश्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी और कोरोना पॉजिटिव युवक सहित उसके परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.
कोटाबाग झूला बाजार, कालाढूंगी बंदोबस्ती और महिला हॉस्पिटल हल्द्वानी पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हुए है. वहीं, कालाढूंगी पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव युवक के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
कालाढूंगी समुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि युवक ने नियमों का उल्लंघन किया और बिना जांच कराए ही घूमता रहा. पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल कालाढूंगी आया था. जिसके बाद प्रशासन ने युवक समेत ससुराल वालों को भी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.