हल्द्वानी: पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने हल्द्वानी के बजरंग दल के पूर्व कद्दावर नेता पर केस वापस लेने का दबाव और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 195 A और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि हीरा नगर चौकी क्षेत्र की तलाकशुदा महिला का आरोप है कि जब से बजरंग दल के पूर्व नेता के ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है तब से आरोपी नेता और उसके परिवार वाले केस वापस लेने दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है. ऐसे मामले में महिला की तहरीर पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जिसके बाद ही आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
पढ़े- भारतीय वायुसेना को मिली पांच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप
गौरतलब हो कि तलाकशुदा महिला ने बजरंग दल के पूर्व नेता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक महीने पूर्व हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया था, उस दौरान पुलिस की गिरफ्तारी के डर से बजरंग दल के नेता ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. जिसके बाद से ही वह खुला घूम रहा था. ऐसे में पीड़िता ने एक बार फिर आरोपी के खिलाफ केस वापस लेने का दबाव और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है.