ETV Bharat / state

बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - power theft news rudrapur

रुद्रपुर में बिजली चोरी के मामले में ऊर्जा निगम के अधिकारी की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

power-theft
बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:27 AM IST

रुद्रपुर: शहर में बिजली चोरी के मामले में ऊर्जा निगम के अधिकारी की तहरीर में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने इन दिनों अभियान चलाया हुआ है. सोमवार को ऊर्जा निगम की विजलेंस टीम द्वारा रम्पुरा, खेड़ा ओर नैनीताल हाईवे से लगते हुए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम द्वारा सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद विभाग द्वारा सभी के कनेक्शन काट दिए गए. विभाग द्वारा सातों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऊर्जा निगम के अवर अभियंता राजेश सैनी द्वारा सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि मनीष कुमार, धर्मेंद्र, प्रेम शंकर, सोहनलाल, केवलराम, निवासी रम्पुरा रुद्रपुर और नरेंद्र जीत, निवासी निकट जेएच स्कूल नैनीताल रोड, विजय, वार्ड नंबर- 19 खेड़ा द्वारा मीटर से पूर्व तार में कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है.

पढ़ें: राजधानी में रिश्ते तार-तार, संपत्ति के लालच में बेटा-बहू ने मां को मार डाला

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

रुद्रपुर: शहर में बिजली चोरी के मामले में ऊर्जा निगम के अधिकारी की तहरीर में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने इन दिनों अभियान चलाया हुआ है. सोमवार को ऊर्जा निगम की विजलेंस टीम द्वारा रम्पुरा, खेड़ा ओर नैनीताल हाईवे से लगते हुए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम द्वारा सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद विभाग द्वारा सभी के कनेक्शन काट दिए गए. विभाग द्वारा सातों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऊर्जा निगम के अवर अभियंता राजेश सैनी द्वारा सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि मनीष कुमार, धर्मेंद्र, प्रेम शंकर, सोहनलाल, केवलराम, निवासी रम्पुरा रुद्रपुर और नरेंद्र जीत, निवासी निकट जेएच स्कूल नैनीताल रोड, विजय, वार्ड नंबर- 19 खेड़ा द्वारा मीटर से पूर्व तार में कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है.

पढ़ें: राजधानी में रिश्ते तार-तार, संपत्ति के लालच में बेटा-बहू ने मां को मार डाला

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.