रुद्रपुर/कालाढूंगी: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्षी राजनीतिक दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस ने दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति के आगे प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाया और हिरासत में ले लिया. वहीं, रेलवे पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद जमानत पर सभी को रिहा कर दिया गया.
सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के आगे प्रदर्शन किया. हल्द्वानी से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति के आगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, रेलवे पुलिस ने ट्रेन के आगे से प्रदर्शनकारियों को हटाया और हिरासत में ले लिया.
इस दौरान सुमित्तर भुल्लर ने कहा केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं का उत्पीड़न कर रही है. इस योजना से देश का युवा नाखुश है. अग्निपथ योजना को जबरन लागू किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: रुड़की गैंगरेप मामला: कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, लगाए गंभीर आरोप
कालाढूंगी में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. साथ ही अग्निपथ योजना की घोर निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का हौसला तोड़ने का कार्य कर रही है. सरकार युवाओं को सेना में केवल चार साल ही रखेगी, उसके बाद 75 फीसदी युवाओं को वापस भेज देगी. ऐसी स्थिति में सरकार देश की सेना और युवा दोनों को कमजोर बनाने में तुली है. जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने सरकार से इस योजना को जल्द वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा अगर योजना को जल्द वापस नहीं लिया तो कांग्रेस देशभर में उग्र आंदोलन करेंगे.