कालाढूंगी: कोरोना संकट की घड़ी में प्रवासी जैसे-तैसे अपने घरों को पहुंच रहे है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. विकास खंड कोटाबाग में भी 450 से अधिक प्रवासी आए हैं. जिनको क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है. इसके अलावा कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. उनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर कालाढूंगी में 3 प्रवासियों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को अपने-अपने राज्य में जाने की अनुमति दी है. जिसके चलते विकास खंड कोटाबाग में भी 450 से अधिक प्रवासी पहुंच चुके हैं. जिनकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी है. विकास खंड कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि गांव के विद्यालयों को क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया है. रवि कन्याल ने बताया कि प्रवासियों की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ें- मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा? इसी बात पर दो पक्षों में भिड़ंत, 6 लोग घायल
वहीं विकास खंड कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि कई विद्यालयों को प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया है. इसके अलावा कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. ऐसे में जो लोग क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा उन लोगों पर मुकदमा कायम कर उचित कार्रवाई की जाएगी.