रामनगर: जसपुर क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ में देव ऋषि पेपर मिल की पार्किंग में खड़े गत्ते के ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो यूनिट देव ऋषि पेपर मिल पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक में रखे गत्तों के कुछ गट्ठर जलकर राख हो गए थे. बताया जा रहा है कि ट्रक मुरादाबाद से गत्ता लेकर जसपुर के हल्दुआ देव ऋषि पेपर मिल पहुंचा था.
ड्राइवर ट्रक को पेपर मिल के बाहर पार्किंग में खड़ा कर दिया. तभी अचानक से ट्रक में रखे गत्तों से धुआं निकलने लगा. धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग की सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: SOG ने 2 घंटे में ही छुड़ा लिए बागेश्वर से अपहृत 2 बच्चे, CM ने की इनाम की घोषणा
फायर ब्रिगेड के एफएसओ रमेश चंद का कहना है कि आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इसके साथ ही जेसीबी द्वारा अन्य गत्तों को सरक्षित ट्रक से बाहर निकाला गया. दमकल विभाग के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है. क्योंकि जहां ट्रक खड़ा था, उसे ऊपर से बिजली की तारें जा रहीं थीं.