नैनीताल: कालाढूंगी में सैलानियों की चार कारें अचानक आपस में टकरा गईं. जिसमें चार पर्यटक मामूली रूप से घायल हो गए. अचानक हुए इस हादसे में सैलानियों में चीख-पुकार मच गई. सभी पर्यटक दिल्ली के निवासी थे जो नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे थे.
गौर हो कि इस हादसे की वजह एक गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. जिससे कार अन्य कारें आपस में टकरा गईं. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड से जाम को खुलवाया. वहीं आजकल सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटक सीजन पीक पर है. जहां दूर-दूर से सैलानी घूमने पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि पर्यटक जब नैनीताल घूम कर वापस दिल्ली जा रहे थे.
वहीं, कालाढूंगी के लाल मिट्टी के पास पहुंचते ही कार DL10CT1431के अचानक ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रही कारों DL1CX1906 और CH01BT8753 से टकराने के बाद कालाढूंगी से नैनीताल जा रही कार UK18H3092 से टकरा गईं. जिसमें दिल्ली निवासी सुशीला (40), सावित्री देवी (65), सृष्टि (75) और सवार सुरेंद्र (47) घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दिया गया.