नैनीताल: मल्लीताल के टाकी बैंड क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिन्होंने कार के अंदर फंसे घायलों को रेस्क्यू कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
मल्लीताल कोतवाली एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया सुबह स्थानीय निवासी मदन बिष्ट, केशव, और उमेश किसी काम से बाजार आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे गिर गई. जो पोल से टकरा कर रुक गई. जबकि, नीचे मकान भी थे. इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि कार पोल की वजह से रुक गई, नहीं तो कार और गहरी खाई में जा सकती थी. जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. फिलहाल, कार सवार सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है. घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के घंटाघर और परेड ग्राउंड जाने वाले वाहनों में जीपीएस जरूरी, जानिए आरटीए के बड़े फैसले
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जिस स्थान से गाड़ी खाई में गिरी, वहां पर सड़क किनारे कोई भी पैराफिट नहीं है. साथ ही सड़क काफी संकरी है. जिसके चलते क्षेत्र की सड़क में लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. कई बार लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों से सड़क किनारे पैराफिट और रेलिंग लगवाने की मांग स्थानीय लोग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने क्षेत्र वासियों की समस्या पर विचार नहीं किया. जिसके चलते लगातार हादसे का अंदेशा बना रहता है.