रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 5 माह पहले टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (वालंटियर) के लिए इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. उस समय चयनित अभ्यर्थियों को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा कहा गया था कि उनकी ट्रेनिंग 15 दिन बाद शुरू की जाएगी. लेकिन चयन के 5 माह बाद भी अभ्यर्थियों की अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं हुई. वहीं, ट्रेनिंग करवाने की मांग को लेकर करणी सेना के कुमाऊं प्रभारी कपिल नेगी के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक कल्याणी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि 25 और 26 जून को गर्जिया और ढेला विश्राम भवन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था. अभ्यर्थियों का चयन भी हो गया था. लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी उनको ट्रेनिंग नहीं दी गई है. उनको शीघ्र ही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की ट्रेनिंग देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कुंभ से पहले 'राजा मानसिंह की छतरी' का निर्माण होगा पूरा, ये है इतिहास
वहीं, मामले में सीटीआर उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि कुछ उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कालागढ़ टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने वालंटियर प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना हेतु अभियर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चुना था. लेकिन आगे इनकी ट्रेनिंग के लिए कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. यह फोर्स पूरे उत्तराखंड में स्थापित किया जाना है और ऊपर से जैसे निर्देश मिलते हैं, वैसे ही इनको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.