ETV Bharat / state

टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अधर में, सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted to ctr preacher

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के चयनित अभ्यर्थियों ने पार्क प्रशासन से जल्द ट्रेनिंग करवाने को लेकर सीटीआर के उप निदेशक को ज्ञापन सौंपा है.

ramnagar
सीटीआर उपदेशक को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 11:52 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 5 माह पहले टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (वालंटियर) के लिए इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. उस समय चयनित अभ्यर्थियों को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा कहा गया था कि उनकी ट्रेनिंग 15 दिन बाद शुरू की जाएगी. लेकिन चयन के 5 माह बाद भी अभ्यर्थियों की अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं हुई. वहीं, ट्रेनिंग करवाने की मांग को लेकर करणी सेना के कुमाऊं प्रभारी कपिल नेगी के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक कल्याणी को ज्ञापन सौंपा.

सीटीआर उपदेशक को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि 25 और 26 जून को गर्जिया और ढेला विश्राम भवन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था. अभ्यर्थियों का चयन भी हो गया था. लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी उनको ट्रेनिंग नहीं दी गई है. उनको शीघ्र ही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की ट्रेनिंग देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कुंभ से पहले 'राजा मानसिंह की छतरी' का निर्माण होगा पूरा, ये है इतिहास

वहीं, मामले में सीटीआर उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि कुछ उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कालागढ़ टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने वालंटियर प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना हेतु अभियर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चुना था. लेकिन आगे इनकी ट्रेनिंग के लिए कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. यह फोर्स पूरे उत्तराखंड में स्थापित किया जाना है और ऊपर से जैसे निर्देश मिलते हैं, वैसे ही इनको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 5 माह पहले टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (वालंटियर) के लिए इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. उस समय चयनित अभ्यर्थियों को कॉर्बेट प्रशासन द्वारा कहा गया था कि उनकी ट्रेनिंग 15 दिन बाद शुरू की जाएगी. लेकिन चयन के 5 माह बाद भी अभ्यर्थियों की अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं हुई. वहीं, ट्रेनिंग करवाने की मांग को लेकर करणी सेना के कुमाऊं प्रभारी कपिल नेगी के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक कल्याणी को ज्ञापन सौंपा.

सीटीआर उपदेशक को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि 25 और 26 जून को गर्जिया और ढेला विश्राम भवन में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था. अभ्यर्थियों का चयन भी हो गया था. लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी उनको ट्रेनिंग नहीं दी गई है. उनको शीघ्र ही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स की ट्रेनिंग देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कुंभ से पहले 'राजा मानसिंह की छतरी' का निर्माण होगा पूरा, ये है इतिहास

वहीं, मामले में सीटीआर उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि कुछ उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कालागढ़ टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने वालंटियर प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना हेतु अभियर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चुना था. लेकिन आगे इनकी ट्रेनिंग के लिए कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. यह फोर्स पूरे उत्तराखंड में स्थापित किया जाना है और ऊपर से जैसे निर्देश मिलते हैं, वैसे ही इनको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.

Last Updated : Dec 9, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.