रामनगर: रामनगर में कैंसर पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसका दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल से इलाज चल रहा था. ये शख्स वहां से 25 मई को वापस लौटा था. ये शख्स कोरोना संक्रमित भी था.
इस व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में कोविड-19 का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को ही आई थी. इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि मरीज के परिवार के कुल 10 लोग हैं, जिनके संपर्क में तीन लोग आए थे. तीनों लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. परिवार के बाकि लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ें- क्वारंटाइन किए गए युवक की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
डॉक्टर कौशिक के मुताबिक सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. पूरे घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के 494 मामले सामने आ चुके हैं.