हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने शहर के सभी नहरों को कवरिंग करने की मुहिम चलाई. जिससे की शहर को जाम से छुटकारा मिल सके, लेकिन नैनीताल रोड से कालाढूंगी रोड को जोड़ने वाली सड़क की नहर कवरिंग बजट के अभाव में पिछले कई महीनों से अधर में लटकी है. जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बजट के नाम पर अभी भी नहर कवरिंग का काम फाइलों में दौड़ रहा है.
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हल्द्वानी में तेजी से विकास हुआ है. हल्द्वानी को आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. यहां की सबसे बड़ी समस्या यातायात व्यवस्था है. जिससे निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. यातायात व्यवस्था से निपटने के लिए सरकार ने यहां के सभी नहरों को कवरिंग करने की मुहिम चलाई. जिससे कि यहां की यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए. साथ ही पहाड़ों को जाने वाले पर्यटकों को भी जाम से नहीं जूझना पड़े, लेकिन इस मुहिम में बजट की कमी खलल डाल रही है.
ये भी पढ़े: इंदिरा गांधी पर विवादित बोल से उलझे संजय राउत, कहा- वापस लेता हूं बयान
शहर के बीचों बीच नैनीताल रोड को कालाढूंगी रोड से जोड़ने वाली नहर कवरिंग पिछले कई महीनों से कवरिंग के लिए अधर में लटकी हुई है. यही नहीं नहर कवरिंग के नाम पर विभाग ने नहर और सड़क को जगह-जगह क्षतिग्रस्त भी कर दिया है. वहीं, बजट नहीं होने के चलते नहर कवरिंग का काम ठप पड़ा है. जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि नहर कवरिंग में बजट कम मिलने के चलते नए सिरे से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है. बजट उपलब्ध होते ही नहर का कवरिंग का काम शुरू हो जाएगा.