हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, वहीं इस लॉकडाउन में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते हल्द्वानी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पीपल पड़ाव रेंज में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने जंगल में बने दर्जनों शराब की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने करीब 25000 लीटर लहन और कच्ची शराब को नष्ट किया.
लॉकडाउन के चलते प्रदेश में देशी और विदेशी शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में लोगों को शराब नहीं मिलने के चलते कच्ची शराब की खपत बढ़ गई है. आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के मुताबिक, हल्द्वानी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने नैनीताल-उधम सिंह नगर के बॉर्डर के पास पीपल पड़ाव के जंगल में कच्ची शराब बनने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान शराब तस्कर भागने में कामयाब हुए. जबकि, आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब को नष्ट किया.
पढ़ें: रिटायर होने के बाद भी कर रहे देश सेवा, पूर्व सैनिकों ने पीएम और सीएम फंड में दिया योगदान
आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के बढ़ते कारोबार को देखते हुए आबकारी विभाग ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पूर्व में भी कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.