ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सुनी 'मन की बात', जमकर की कार्यक्रम की तारीफ

Mann Ki Baat program हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मन की बात के 103वें एपिसोड को कार्यकर्ताओं और बच्चों के साथ सुना. इसी बीच रेखा आर्य ने कहा कि पीएम मन की बात में उत्तराखंड के लोगों की कई बार चर्चा कर चुके हैं. बता दें कि इस एपिसोड में पीएम मोदी ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने अपील की है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सुनी मन की बात
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 3:50 PM IST

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सुनी मन की बात

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित किया है. देशभर में पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई. इस क्रम में हल्द्वानी में भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ मिलकर पीएम मोदी के मन की बात सुनी .

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृत आपदाओं की चर्चा की. पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया.

जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का एपिसोड का मतलब देश की बात पर चर्चा होना है. मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेशों का समय-समय पर जिक्र करते रहते हैं. मन की बात पर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ समाज के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों का जिक्र भी होता है. उन्होंने कहा कि मन की बात में उत्तराखंड के लोगों की कई बार चर्चा हो चुकी है. इसके अलावा समाज की बुराइयों को कैसे खत्म किया जाए, इस पर भी प्रधानमंत्री चर्चा करते हैं.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: मुस्लिम महिलाओं का बिना 'महरम' हज यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा- 'बड़ा बदलाव'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से काफी लगाव है. वे समय-समय पर मन की बात में उत्तराखंड का जिक्र करते हैं. पीएम ने उत्तराखंड के दौरे पर माणा गांव को देश का पहला गांव कहने की बात कही थी. जिसका नतीजा है कि आज माणा गांव की महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हुई है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: भोजपत्र के उत्पादों को लेकर PM मोदी ने फिर की चमोली की महिलाओं की तारीफ, कहा-जरूर खरीदें यहां के लोकल उत्पाद

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सुनी मन की बात

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित किया है. देशभर में पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई. इस क्रम में हल्द्वानी में भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ मिलकर पीएम मोदी के मन की बात सुनी .

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और प्राकृत आपदाओं की चर्चा की. पीएम मोदी ने लोगों से जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया.

जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का एपिसोड का मतलब देश की बात पर चर्चा होना है. मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेशों का समय-समय पर जिक्र करते रहते हैं. मन की बात पर प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ समाज के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों का जिक्र भी होता है. उन्होंने कहा कि मन की बात में उत्तराखंड के लोगों की कई बार चर्चा हो चुकी है. इसके अलावा समाज की बुराइयों को कैसे खत्म किया जाए, इस पर भी प्रधानमंत्री चर्चा करते हैं.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: मुस्लिम महिलाओं का बिना 'महरम' हज यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा- 'बड़ा बदलाव'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से काफी लगाव है. वे समय-समय पर मन की बात में उत्तराखंड का जिक्र करते हैं. पीएम ने उत्तराखंड के दौरे पर माणा गांव को देश का पहला गांव कहने की बात कही थी. जिसका नतीजा है कि आज माणा गांव की महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हुई है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: भोजपत्र के उत्पादों को लेकर PM मोदी ने फिर की चमोली की महिलाओं की तारीफ, कहा-जरूर खरीदें यहां के लोकल उत्पाद

Last Updated : Jul 30, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.